MD of South Bihar Power Distribution Mr.R.Laxman and DM of Nalanda Dr.Tyagarajan receiving Prizes from Honorable Prime Minister Narendra Modi at Vigyan Bhawan New Delhi .

सिविल सेवा दिवस पर देश भर में ‘बिहार’ विद्युतीकरण में अव्वल घोषित   

ग्यारहवाँ सिविल सेवा दिवस 2017 पर जहाँ एक ओर दिल्ली के विज्ञान भवन में शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा विद्युतीकरण में बिहार के नालंदा जिला को अव्वल घोषित करते हुए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के एमडी श्री आर लक्ष्मण एवं नालंदा के डीएम  डॉ. त्यागराजन को उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया जा रहा था वहीं दूसरी ओर मधेपुरा के डायनेमिक डीएम मो.सोहैल व एसपी विकास कुमार द्वारा अपनी टीम के सिविल सेवकों एवं शिक्षाविद-समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी , प्रो.श्यामल किशोर यादव व अन्य के साथ समाहरणालय सभा भवन में लाइव टेलीकास्ट देखते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार एवं ऊर्जा सह मधेपुरा जिला प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बधाइयां दी जा रही थी |

बता दें कि सिविल सेवा दिवस तो 2006 से मनाया जाना शुरू हुआ लेकिन इस वर्ष सर्वोत्कृष्ट ढंग से नई रूप रेखा के साथ नए स्वरूप में दो दिनों तक समारोहपूर्वक मनाया गया तथा 12 व्यक्तियों को पुरस्कृत किया गया- पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों | विज्ञान भवन समारोह में बिहार सहित गुजरात, छत्तीसगढ़, मिजोरम, महाराष्ट्र….. आदि राज्यों के जिलाधिकारियों को सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन दिए गये | ऊर्जा के अलावा पर्यावरण संरक्षण, आपदा प्रबंधन, जल संरक्षण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में सर्वोत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा प्रतिवर्ष पुरस्कार दिया जाता है | केंद्र सरकार की टीम जांचोपरांत नालंदा को देश का सर्वोच्च जिला चुना जहाँ  2014-15 में एक लाख 76 हजार बिजली उपभोक्ता थे वहीं मार्च 2017 तक तीन लाख 34 हजार हो गये | इसके साथ ही वहां के गांवों में औसतन 16 से 18 घंटे और शहरों में औसतन 22 से 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है |

DM Md.Sohail , SP Vikas Kumar , NDC Mukesh Kumar , SDM Sanjay Kumar Nirala , Educationist Dr.Bhupendra Madhepuri , Prof. SK Yadav and others attending live telecast from Vigyan Bhawan, New Delhi on Civil Service Day at Samaharnalay Sabhagar Madhepura .
DM Md.Sohail , SP Vikas Kumar , NDC Mukesh Kumar , SDM Sanjay Kumar Nirala , Educationist Dr.Bhupendra Madhepuri , Prof. SK Yadav and others attending live telecast from Vigyan Bhawan, New Delhi on Civil Service Day at Samaharnalay Sabhagar Madhepura .

लाइव टेलीकास्ट समाप्ति के बाद डीएम  मो.सोहैल ने यही कहा कि सिविल सर्विसेज के श्रेष्ठ पदाधिकारी वही माने जायेंगे जिनमें निर्णय लेने की क्षमता व दृढ़ता हो, परंतु असमंजस नहीं ! उन्होंने यह भी कहा कि जो पदाधिकारी अंतिम व्यक्ति को सामने रखकर निर्णय लेंगे उनसे कभी गलती नहीं होगी….. वह अंतिम व्यक्ति आपकी आत्मा की आवाज होगी | डीएम मो.सोहैल ने अंत में यही कहा कि सिविल सर्विसेज के लोगों की नियुक्ति ही निर्णय लेने के लिए की जाती है |

जहाँ मधेपुरा अबतक द्वारा दूरभाष पर बिहार के ऊर्जा मंत्री एवं मधेपुरा जिले के प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव से बिहार में बिजली के बाबत हुए काम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बस इतना ही कहा कि ग्रामीण विद्युतीकरण बिहार में लक्ष्य से अधिक काम कर नंबर वन स्थान हासिल किया है वहीं डॉ.मधेपुरी ने मधेपुरा के जिलाधिकारी के रेल फैक्ट्री, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज आदि को रफ्तार देने के साथ-साथ गांव में एएनएम कॉलेज एवं आईटीआई आदि निर्माण कराने की चर्चा करते हुए यही कहा कि प्रधानमंत्री के हाथों पुरस्कृत होने में देर जो भी हो, अंधेर नहीं होगा |

सम्बंधित खबरें