जिला स्थापना के 35वें वर्षगांठ पर बी.एन.मंडल स्टेडियम में भव्य समारोह का आयोजन किया गया | यूँ तो 9मई को दिन भर तेरहो प्रखंड में उत्सवी माहौल रहा | शाम में स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर सम्मिलित रूप से बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो.चन्द्रशेखर, विधान पार्षद विजय कुमार वर्मा, अपर जिला न्यायाधीश मिथिलेश कुमार दिवेदी, जिलाधिकारी मो.सोहैल एवं समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.मधेपुरी ने किया|
मंत्री प्रो.चंद्रशेखर ने दर्शकों से अपील की कि जातिवाद एवं छुवाछूत से हटकर विकास को गति प्रदान करें | उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज विश्वकर्मा बनकर बिहार को सजा रहे हैं, उनके सात निश्चयों को मंजिल तक ले जाने में सहयोग करें |
विधान पार्षद विजय कुमार वर्मा ने पूर्ण नशामुक्त एवं विकसित बिहार बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राष्ट्रीय नेता शरद यादव को हृदय से बधाई दी |
जिला के डायनेमिक डी.एम. मो.सोहैल ने कहा कि अब मधेपुरा ‘रोशनी ’ की नई इबारत लिखने लगा है- रेल फैक्ट्री, मेडिकल-इंजिनीयरिंग – पारा मेडिकल कॉलेजों के साथ-साथ दो आई टी आई एवं एएनएम- जेएनएम स्कूल……. के लिए जमीन हो गई है तथा सरकारी स्वीकृति भी मिल चुकी है | शीघ्र निर्माण कार्य आरम्भ होगा |
डॉ.मधेपुरी ने 135 वर्षो तक सबडिविजन रहने के बाद मधेपुरा को जिला का दर्जा देने वाले तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ.जगन्नाथ मिश्र को मधेपुरा वासियों की ओर से तथा सामाजिक न्याय की धरती की ओर से धन्यवाद् ज्ञापित करते हुए जिला बनने की विस्तृत जानकारियाँ दर्शकों को दी|

स्थानीय स्कूली कलाकारों के भव्य प्रदर्शन का रसास्वादन लेते रहे- विधायक प्रो.रमेश ऋषिदेव, आरक्षी अधीक्षक विकास कुमार, एडीएम अबरार अहमद कमर सहित जिलाप्रशासन के समस्त पदाधिकारी गण व समाजसेवी शौकत अली, वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, डॉ.शांति यादव, प्रो.योगेन्द्र ना.यादव, प्रो.रविरंजन, प्रो.रीता आदि |
कार्यक्रम का शुभारम्भ शशि प्रभा एवं समापन रेखा यादव ने किया | सांस्कृतिक कार्यक्रम में हॉली क्रॉस, माया विद्या निकेतन, स्वर शोभिता, मधेपुरा महिला कॉलेज, कला मंदिर मधेपुरा एवं सिंहेश्वर के बच्चे-बच्चियों ने मनमोहक प्रदर्शन प्रस्तुति की |

मंच संचालन सीडीपीओ जयश्रीदास एवं भारत स्काउटएंड गाइड के आयुक्त जयकृष्ण यादव ने संयुक्तरूप से किया | धन्यवाद् ज्ञापन डी.डी.सी. मिथिलेश कुमार ने किया |