Third wave of Corona

सूबे में चार दिनों से कोरोना संक्रमण दर में लगातार गिरावट

जहां विगत चार दिनों से भले ही ठंड के कारण कंपकंपी लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण दर में लगातार गिरावट रिकॉर्ड की जा रही है। कोरोना संक्रमण दर घटकर 2.74% पर आ गया है वहीं रिकवरी रेट 94.6% तक आ गया है।

कोरोना अपडेट की जिज्ञासा हर किसी को चाहिए। विगत 24 घंटे में सूबे में 4063 नए संक्रमित हो की पहचान हुई है, वहीं लगभग दोगुने संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।

यह भी कि अब तक बिहार में 12000 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एमआर शाह की पीठ ने बिहार और आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिवों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पूछा कि कोरोना संक्रमण से अपनों को खोने वालों की मदद के लिए ₹50 हजार मुआवजा देने के आदेश का पालन क्यों नहीं किया गया। इस पर पीठ ने नाराजगी व्यक्त की।

पीठ द्वारा बिहार में हुई 12 हजार मौत पर शंका व्यक्त किए जाने पर मुख्य सचिव ने बताया कि मौत का आंकड़ा सही है। अब तक 9 हजार लोगों ने ही मुआवजे के लिए आवेदन दिया है। मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने पीठ को बताया कि बिहार में कोविड पॉजिटिविटी दर कभी 5 फ़ीसदी से ऊपर नहीं गई। सार्वजनिक नोटिस के बाद अब तक केवल 9 हजार लोगों ने मुआवजे के लिए आवेदन लगाया है।

सम्बंधित खबरें