बिहार पुलिस के अपर महानिदेशक के निदेशानुकुल जिला स्तर पर पुलिस सप्ताह (22-27 फरवरी) मनाने हेतु समाजहित व राष्ट्रहित पर आधारित लगभग एक दर्जन कार्यक्रमों के साथ तत्पर दिख रहे हैं मधेपुरा के युवा किन्तु कुशल प्रशासनिक क्षमता से लैस आरक्षी अधीक्षक कुमार आशीष |
पुलिस केंद्र/ वाहिनी मुख्यालय एवं जिले के सभी पुलिस प्रतिष्ठानों में बिहार पुलिस का झंडा फहराने से लेकर वृक्षारोपन/ फुटबॉल मैच – मैराथन दौड़ | कबड्डी – ट्रैफिक जागरूकता कार्यशाला/बालीबॉल – पुलिस-पब्लिक सम्बंध पर वि.वि./ महाविद्यालय के छात्रों के बीच वाद-विवाद-बाल कलाकारों द्वारा पेंटिंग व हास्य कवि सम्मलेन / देशभक्त शहीद पुलिस कर्मियों की याद में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आगाज 22 फरवरी 2016 से, जिले के विकासोन्मुखी कार्यों पर नजर रखने वाले डायनेमिक डी.एम. मो.सोहैल के मूल्यवान सुझावों के साथ, करेंगे एस.पी. कुमार आशीष |

उक्त आशय की विस्तृत विवरणी– “तारीख-समय-आयोजन स्थल एवं कार्यकारी एजेंसियों के नाम के साथ”– विभिन्न माध्यमों से प्रचारित-प्रसारित किये जा रहे हैं जिसका श्री गणेश बी.एन.मंडल स्टेडियम के मंच से 14 फरवरी रविवार को तब से किया गया जब पुलिस एकादश एवं पूर्व क्रिकेटरों के बीच मैत्री कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल खेला जा रहा था | मैत्री कप तो जीते मधेपुरा के पूर्व क्रिकेटर, परन्तु पुलिस एकादश के कप्तान एस.पी. कुमार आशीष एवं उप-कप्तान ए.एस.पी. राकेश कुमार की टीम ने जीता दर्शकों का दिल |
जहाँ विजेता टीम को एस.पी.कुमार आशीष, उपविजेता टीम को जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी ने ट्रॉफी दी वहीं शिक्षाविद-साहित्यकार डॉ.मधेपुरी ने मैदान में खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए मधेपुरा थानाध्यक्ष मनीष कुमार से हैंडसेक करते हुए बेहतर प्रदर्शन की कामना की, वहीं मंच पर उन्होंने आलराउंडर ए.एस.पी.राकेश कुमार को कप प्रदान किया |

डॉ.मधेपुरी ने अपने संबोधन में खेल की महत्ता व विशेषता पर यही कहा कि दो-चार लोगों की गलतफहमियों के कारण उत्पन्न सामाजिक विद्वेष को खेल के माध्यम से खिलाड़ियों द्वारा सौहार्दपूर्ण वातावरण में परिणत कर दिया जाता है | ऐसे महत्वपूर्ण कार्यों में लगे रहने वाले समाज के शुभचिंतकों- हिन्दुस्तान के व्युरोचीफ़ अमिताभ, जागरण के धर्मेन्द्र भरद्वाज एवं प्रभात खबर के रुपेश कुमार सहित राकेश सिंह, ध्यानी यादव, संतोष कुमार झा, किशोर कुमार, संदीप शांडिल्य, महताब, प्रदीप श्रीवास्तव, रोहन सिंह, प्रशांत यादव, संजीव कुमार, अरुण कुमार, संतकुमार, त्रिदीप गांगुली, अमित कुमार, गुलजार, आशुतोष, पुष्पेन्द्र आदि एवं मीडिया मैन- मनीष सहाय, संजय परमार, व सुभाष सुमन आदि महत्वपूर्ण सदस्यों को डॉ.मधेपुरी ने हृदय से शुभकामनाएँ दी |