Menu

मधेपुरा वासियों को नए साल में मिलेगा नवीन पुस्तकालय

मधेपुरा के डायनेमिक डीएम मो.सोहैल द्वारा जिला केन्द्रीय पुस्तकालय को पुनर्जीवित करने हेतु गठित संचालित समिति की लगातार तीन-चार बैठकें हो चुकी हैं | प्रथम बैठक कुछ महीने पूर्व ही डीएम मो.सोहैल की अध्यक्षता में हुई थी |

बता दें कि समिति के कुशल संचालन हेतु समाजसेवी साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी, प्रो.श्यामल किशोर यादव, प्रो.प्रदीप कुमार झा सहित सचिव श्री संदीप शांडिल्य एवं अध्यक्ष जिला शिक्षा पदाधिकारी (पदेन) की टीम गठित की गई | गत 26 दिसम्बर को डीईओ उग्रेश प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें समस्तीपुर पुस्तकालय प्रभारी सह मधेपुरा जिला पुस्तकालय वित्तीय प्रभारी योगेंद्र प्रसाद को भी बुलाया गया था ताकि वित्तीय जानकारी प्राप्त कर विद्युतीकरण, नए उपस्कर की खरीद एवं जीर्णोद्धार कर भवन का रंग-रोगन करने का निर्णय लिया जा सके, परंतु श्री प्रसाद ने तत्काल वित्तीय जानकारी उपलब्ध करवाने में असमर्थता जताई तथा 29 दिसंबर तक चेक बुक, पासबुक व अन्य कागजात समर्पित करने की बात कही | श्री प्रसाद आज पुस्तकालय के नाम वाला पासबुक दिये जिसमें 2लाख 60 हज़ार इंटरेस्ट की राशि जमा है | कभी 18 लाख रु जो आया था उसके खर्च का ब्योरा उन्होंने नहीं दिया | सचिव श्री शांडिल्य ने डीएम से जाँच कराने की अपील करने हेतु पुनः मिटिंग बुलाने वाले हैं |

तत्काल बिजली मीटर लगाने एवं इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य पूरा करने के लिए वरिष्ठ सदस्य डॉ.मधेपुरी सहित अन्य सभी सदस्यगण व्यक्तिगत सहयोग राशि 2500/- ( ढाई हज़ार )रु.  की दर से दे रहे हैं और उस कार्य को पूरा भी किया जा चुका है | मुरलीगंज नगर पंचायत के श्वेत कमल उर्फ़ बउवा बाबू भवन के रंग-रोगन कार्य पूरा करने का वचन शिक्षानुरागी सदस्य डॉ.मधेपुरी को दे चुके हैं | डॉ.मधेपुरी ने कहा कि मिसाइलमैन डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम हमेशा पढ़ने और ज्ञान हासिल करने को सबसे बड़ी ताकत मानते रहे | अंततक किताबों के प्रति उनका उत्साह बना रहा | डॉ.मधेपुरी ने  सचिव श्री संदीप सांडिल्य सहित पुस्तकालय  प्रभारी यादव विक्रम एवं सहयोगी शिक्षक श्री कुणाल कुमार के कार्यों की भरपूर सराहना की तथा उन्होंने  नये साल में नव वर्ष की मंगल कामनाओं के साथ मधेपुरा वासियों को जिला केंद्रीय पुस्तकालय का नवीन संस्करण देने का संकल्प दुहराया |

सम्बंधित खबरें