Madhepura Abtak Logo
Menu

बी.एन.मंडल वि.वि. बी.सी.ए. फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि में परिवर्तन

BN mandal university madhepura

BN mandal university

 भू.ना.मंडल वि.वि. के परीक्षा नियंत्रक डॉ.नवीन कुमार ने मधेपुरा अबतक को बताया कि 7 अगस्त को पी.जी.शिक्षकों के एक दिवसीय कलम बन्द हड़ताल पर जाने के निर्णय के अनुरूप बी.सी.ए. प्रथम सेमेस्टर की 7-अगस्त को होने वाली परीक्षा अब 14-अगस्त को होगी | याद रहे कि परीक्षा केन्द्र एवं परीक्षा आरम्भ का समय पूर्ववत ही रखा गया है |

ज्ञातव्य हो कि द्वितीय सेमेस्टर की बी.सी.ए. परीक्षा कार्यक्रम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है | परीक्षा नियंत्रक डॉ.कुमार ने कहा कि द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम पूर्ववत ही रहेगा |

सम्बंधित खबरें