Menu

सातवीं कक्षा की राष्ट्रीय खिलाड़ी मोहिनी झा को डॉ.मधेपुरी ने किया सम्मानित

मध्य विद्यालय जगजीवन आश्रम, मधेपुरा की सातवीं कक्षा की छात्रा मोहिनी झा को अंडर-14 राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर मोहिनी के साथ-साथ एचएम डॉ.चंदा कुमारी को भी अंगवस्त्रम व पाग आदि के साथ समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने स्कूली बच्चों एवं शिक्षिकाओं के बीच सम्मानित किया। मोहिनी आगामी 1 दिसंबर को आंध्र प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रही है। इस अवसर पर मोहिनी झा ने कहा कि प्रधानाध्यापिका डॉ.चंदा कुमारी सहित मधेपुरा जिले को भी राष्ट्रीय फलक पर गौरवान्वित करने का भरपूर प्रयास करती रहूंगी। इस अवसर पर राजकीय पुरस्कार प्राप्त एचएम डॉ.चंदा कुमारी ने कहा कि मोहिनी झा का राष्ट्रीय वॉलीबॉल के अंडर-14 खेल में चयन होना विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है। अंत में डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम के अत्यंत करीबी रहे डॉ.मधेपुरी ने यही कहा कि स्कूली बच्चों को पढ़ाई या खेल में हौसला आफजाई करना उनका सामाजिक कर्तव्य है। तभी तो डॉ.मधेपुरी एक वर्ष पूर्व इसी स्कूल के आठवीं कक्षा के राहुल कुमार एवं काजल कुमारी को बिहार राज्य क्विज कंपटीशन में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उन्हें सम्मानित किया था।

सम्बंधित खबरें