Madhepura Abtak Logo
Menu

बिहार विधान परिषद में जदयू बना रहेगा सबसे बड़ा दल और राबड़ी अब बन जाएगी नेता प्रतिपक्ष

Rabri Devi

बिहार विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों में भाजपा को 7, राजद को 6, जदयू को 5 तथा कांग्रेस व लोजपा (पारस) को एक-एक सीट मिली और शेष निर्दलीय जीते।

बता दें कि जदयू के 23 सदस्य हैं अब बढ़कर 28, भाजपा के 15 सदस्य हैं जो बढ़कर 22, राजद के 5 सदस्य हैं जो बढ़कर 11….. हो जाएंगे।

यह भी जानिए कि जदयू प्रत्याशी दिनेश सिंह मुजफ्फरपुर से चौथी बार जीत दर्ज किए और पूर्णिया से लगातार तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी डॉ.दिलीप कुमार जायसवाल ने रिकार्ड मतों से जीत दर्ज कर ली है। जहां कटिहार से भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार अग्रवाल ने तीसरी बार परचम लहराया वहीं नालंदा से जदयू प्रत्याशी रीना यादव एवं आरा से जदयू प्रत्याशी राधाचरण साह तथा रोहतास-कैमूर से भाजपा के संतोष कुमार सिंह ने दूसरी बार बाजी मारी।

चलते-चलते यह भी कि वैसे प्रत्याशीगण जिन्होंने अपनी सेवा के चलते दोबारा, तिबारा या फिर चौथी बार तक जीत दर्ज की है उन्हें समाजसेवी-साहित्यकार व जदयू के वरिष्ठ नेता प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी हृदय से साधुवाद देते हैं। विशेष रूप से डॉ.दिलीप कुमार जायसवाल को जिन्होंने कोरोना काल में लोगों की जान बचाने में अपना सब कुछ लगा दिया। उस दरमियान एमएलसी डॉ.जयसवाल नहाना, खाना, सोना भी कम कर दिए थे।

 

सम्बंधित खबरें