लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के मतदान के लिए बिहार के मधेपुरा, सुपौल, अररिया, खगड़िया, झंझारपुर समेत देश के अन्य क्षेत्रों में प्रचार का शोर थम गया है। सारे राजनीतिक दल प्रचार के दौरान अपने-अपने वादे कर चुके हैं। अब कल 23 अप्रैल को जनता की बारी है।
बता दें कि चुनाव में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ-साथ निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए मधेपुरा जिला प्रशासन संकल्पित है। चुनाव से संबंधित गश्ती दल, फ्लैग मार्च एवं अन्य तैयारियों को लेकर मधेपुरा डीएम नवदीप शुक्ला एवं एसपी संजय कुमार ने मधेपुरा अबतक से कहा कि मतदातागण अपने वोट का भविष्य निर्भीकतापूर्वक खुद ही तय करेंगे। भयमुक्त मतदान का संकल्प दोहराते हुए जिला प्रशासन ने कहा कि जिले के सीमाक्षेत्र के साथ-साथ सीमा से सटी नदियों में भी गश्ती दल की तैनाती की जाएगी। विशेष जानकारी के लिए हेल्पलाइन नं. 1950 जारी किया गया है।
यह भी बता दें कि जिला प्रशासन ने चुनाव आयोग के निर्देशानुसार शतप्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से मधेपुरा की ‘कराटे क्वीन’ सोनी राज को जिले की इलेक्शन आइकॉन बनाया है। आज सुबह अपने दायित्व-निर्वहन के क्रम में सोनी राज मधेपुरा के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पार्क पहुंची जहां बड़ी संख्या में शहर के स्त्री-पुरुष व बच्चे अपने-अपने खंडों के ओपन जिम में स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे। वहीं मधेपुरा के कलाम कहे जाने वाले समाजसेवी-साहित्यकार डॉ. भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी के सहयोग से सोनी राज ने सबको एकत्रित किया और फिर उनसे अनुरोध किया कि वे कल के मतदान के लिए सबसे अपील करें।
इस मौके पर डॉ. मधेपुरी ने कलाम पार्क में आए बैंक लीड ऑफिसर एके झा, संतोष कुमार झा, प्रो. उपेन्द्र प्रसाद यादव, शब्बीर अहमद, निर्मल तिवारी सहित उपस्थित तमाम लोगों से कहा कि लोकसभा का यह चुनाव देश के रहनुमाओं का चुनाव है। उन्होंने कहा कि हमें ध्यान रहना चाहिए कि नेताओं के पास पथ छोड़ कुपथ पर जाने के हजारों रास्ते हो सकते हैं, परन्तु उन्हें सुपथ पर लाने के लिए हमारे पास बस एक ही हथियार है, और वह है हमारा वोट।
डॉ. मधेपुरी ने सभी को ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ का संकल्प दिलाया और कहा कि इवीएम का बटन दबाते समय हम यह अवश्य सोचें कि देश किन हाथों में सुरक्षित रहेगा और उन्हें ही अपना बहुमूल्य मत दें। आप अपने आसपास के सभी मतदाताओं को साथ लेकर मतदान केन्द्र पर जाएं और मतदान में भागीदार बनकर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं और देश की प्रगति का हिस्सा बनें।