मधेपुरा नगर परिषद में कुल 26 वार्डों में बनाये गये 43 मतदान केंद्रों पर 155 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया | वार्ड न. 2 एवं 6 की तनावपूर्ण स्थिति की सूचना मिलते ही जिले के डायनेमिक डीएम मो.सोहैल, अनुभवी एसपी विकास कुमार, डीडीसी मिथिलेश कुमार, एएसपी राजेश कुमार, थाना अध्यक्ष मनीष कुमार सहित एसडीएम सह रिटर्निंग ऑफिसर संजय कुमार निराला आदि द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थिति पर नियंत्रण कर लिया गया |
बता दें कि नगर सरकार निर्माण में लगे सजग नर-नारी एवं युवजन सूरज निकलते ही अपने-अपने मतदान केंद्रों पर कतारबद्ध होने लगे | प्रायः सभी मतदान केंद्रों पर पुरुष मतदाताओं के मुकाबले महिला मतदाताओं की लंबी लाइनें देखी गयी | भला क्यों न हो लंबी लाईन- नीतीश सरकार ने मधेपुरा नगर सरकार के मुख्य पार्षद का पद इसबार महिला के लिए जो रिजर्व कर दिया है | यूँ तो महिलाओं के लिए सुरक्षित वार्ड की संख्या 12 है जबकि अन्य के लिए सुरक्षित वार्ड की संख्या 5 है |
यह भी बता दें कि भीषण गर्मी के बावजूद मतदाताओं के उत्साह में कमी नहीं आई बल्कि गर्मी के साथ-साथ बढ़ते गये मतदान प्रतिशत | हाँ ! मधेपुरा नप क्षेत्रान्तर्गत आधे दर्जन मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन के सेटिंग में गड़बड़ी से मतदान शुरू होने में लगभग आधा घंटा विलंब हुआ | उमस भरी गर्मी के बावजूद मधेपुरा में 7:00 बजे सुबह से 5:00 बजे शाम तक 63% वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग निर्भीक होकर किया | पुलिस की मुस्तैदी के चलते 29 लोगों को हिरासत में लिया गया और 5 बाइक जप्त किया गया |

जहाँ एक ओर डीएम मो.सोहैल के निर्देशानुसार प्रायः सभी मतदान केंद्रों पर धूप से बचने के लिए पंडाल एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई थी वहीं दूसरी ओर मतदान केंद्र संख्या 25 पर पंडाल नहीं देखने पर डीएम ने नाराजगी भी जाहिर की | जहाँ चेतावनी देते हुए डीएम ने पुलिस प्रशासन से फर्जी मतदाताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मतदाताओं से यह भी कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब हरेक मतदान केंद्र पर “प्रत्याशियों का बायोडाटा” चिपकाया गया है |

वोट आरंभ होने से पहले से लेकर वोट समाप्ति के बाद तक ‘राउंड द क्लॉक’ आधे दर्जन गाड़ियों पर अपनी पूरी टीम के साथ डीएम एवं एसपी सभी मतदान केंद्रों का चक्कर लगाते रहे | उसी दौरान डीएम मो.सोहैल (भा.प्र.से.) ने जगजीवन आश्रम स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर आम लोग को वोट डालने के लिए जागरूक भी किया | इस अवधि में डीडीसी, एएसपी, थानाध्यक्ष मनीष कुमार एवं कमांडो हेड विपिन कुमार के साथ पुलिस बल एवं कमांडो दस्ता सभी मतदान केंद्रों पर घूमते रहे |
चलते-चलते यह भी बता दें कि मधेपुरा के बाद डीएम व एसपी मुरलीगंज नगर पंचायत के मतदान केंद्रों के निरीक्षण पर निकल गये जहाँ 15 वार्डों के 23 बूथों पर 103 प्रत्याशियों को मतदाताओं ने 70% वोट डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया | भीषण गर्मी में भी वहां जमकर हुई वोटों की बारिश |
मधेपुरा व मुरलीगंज के सभी प्रत्याशियों के वोटों की गिनती यानी उनके भाग्य का फैसला 23 मई को होगा | इस बीच प्रत्याशियों के हृदय की जब बढ़ेगी ‘धड़कन’ तो वे हाथों में थाम लेंगे “दर्पण”……..!!