जमुई विधानसभा क्षेत्र से बिहार विधानसभा की विधायक व निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने पंजाब के पटियाला में 64वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में बिहार के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीत इतिहास रच दिया है।
बता दें कि विधायक एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी श्रेयसी ने यह उपलब्धि महिलाओं को के डबल ट्रैप स्पर्धा में हासिल की है। जबकि 10 दिन कबल श्रेयसी ने सिंगल ट्रैप स्पर्धा में सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ बिहार को प्रथम स्वर्ण पदक दिलाया था।
बिहार की विधायक एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाजी में श्रेयसी ने दिल्ली कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप 2010 में रजत पदक, 2014 एशियाड में रजत पदक। पुनः वर्ष 2018 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स के डबल ट्रैप में स्वर्ण पदक की जीत उसकी सबसे बड़ी उपलब्धि है।
विधायक श्रेयसी सिंह अब हमेशा जमुई सहित प्रदेश एवं देश को गौरवान्वित कर रही है। तभी तो मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित बिहार राइफल संघ व नेशनल राइफल संघ ने श्रेयसी को बधाई दी है।