Corona virus Omocron

बिहार में भी कोरोना के नए वेरिएंट आॅमिक्रोन संक्रमित दो व्यक्ति मिले

कोरोनाकी तीसरी  के नए वेरिएंट आॅमिक्रोन विश्व के 33 देशों को पार करते हुए भारत के कर्नाटक में दस्तक देकर अब बिहार को भी चौंका दिया है। बिहार ने भी विशेष सतर्कता बरतने का ऐलान कर दिया है। विदेश से आने वाले हर लोग पर नजर रखी जा रही है। बिहार में भी आॅमिक्रोन पॉजिटिव दो व्यक्ति मिले हैं। जो खाड़ी देशों से आए थे। बिहार वासियों को पुनः मास्क पहनना और दूरी बनाए रहना अनिवार्य होगा।

बता दें कि खाड़ी देश से आए दोनों आॅमिक्रोन संक्रमितों का इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। उनकी जिनोम सीक्वेंसिंग आईजीआईएमएस में कराई जा रही है।

हैरान करने वाली बात तो यह भी है कि इन दोनों के अलावा 10 सदस्य मंगोलियाई शिष्टमंडल के साथ वाले एक सुरक्षाकर्मी की भी जिनोम सीक्वेंसिंग हेतु सैंपल भेज दिया गया है। उन्हें तत्काल बोधगया की एक होटल में क्वारंटीन किया गया है। ध्यातव्य है कि वे टीम के साथ नहीं बल्कि अकेले आए थे। फिलहाल सूबे का स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। विभाग ने सभी अस्पतालों को पूरी तरह तैयारी रखने का निर्देश दिया है क्योंकि पटना एम्स में पिछले 48 घंटे के अंदर कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई जिनमें एक रिटायर्ड आईएएस पदाधिकारी थे और दूसरे वित्त विभाग के फाइनेंस ऑफिसर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। दोनों पटना शहर के ही रहने वाले थे।

सम्बंधित खबरें