bihar education minister vijay kumar choudhary giving prize money to matric and inter toppers.

सूबे के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मैट्रिक-इंटर के टॉपर को पुरस्कृत किए एक-एक लाख रुपये देकर

भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ.राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिन 3 दिसंबर पर “मेधा दिवस” के रूप में मनाया गया। मेधा दिवस पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर और मैट्रिक परीक्षा- 2020 व 2021 के टॉपरों को शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने  एक-एक लाख नगद, लैपटॉप, किंडल इ-बुक रीडर, प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर पुरस्कृत किया।

बता दें कि मैट्रिक में टॉप- 10 और इंटर में तीनों संकाय (वाणिज्य, कला एवं विज्ञान) में टॉप-5 में आने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया शिक्षा मंत्री ने। मैट्रिक परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त करने वालों को 75-75 हजार रुपए, तीसरे स्थान वालों को 50-50 हजार रुपये दिए गए। साथ ही उन्हें एक-एक लैपटॉप, किंडल इ-बुक रीडर, प्रशस्ति पत्र और मेडल भी दिए गए। चौथे से दसवें स्थान प्राप्त करने वालों को 10-10 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र, मेडल व लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया।

जानिए कि इंटर परीक्षा- 2020 व 2021 के चौथे व पांचवें स्थान प्राप्त करने वालों को 15-15 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र, मेडल व लैपटाप दिए गए। यह भी जानिए कि इंटर-मैट्रिक परीक्षा- 2021 के उत्कृष्ट संचालन में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले 10 जिलों के डीएम एवं डीईओ को भी पुरस्कृत किए जाने थे जिसमें अररिया, खगड़िया, नालंदा, पटना, पूर्णिया एवं समस्तीपुर के जिला पदाधिकारी ही पहुंच पाए थे और पुरस्कृत किए गए।

 

सम्बंधित खबरें