Tag Archives: मृत्युदंड

समाप्त हो मृत्युदंड : कलाम ने विधि आयोग को भेजी अपनी राय

मृत्युदंड समाप्त करने के बारे में विधि आयोग को भेजी गई अपनी राय में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा है कि हम सभी ईश्वर की कृति हैं और हमें किसी भी आधार पर किसी की जान लेने का हक नहीं है। उन्होंने इस सजा का स्पष्ट विरोध किया है। हालांकि विधि आयोग को अब तक मिली करीब 400 लोगों की राय में ज्यादातर लोग मृत्युदंड बनाए रखने के पक्ष में हैं। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के अलावा राय भेजने वाले विशिष्ट लोगों में डीएमके सांसद कनीमुई भी शामिल हैं।

बता दें कि विधि आयोग मृत्युदंड पर विचार कर रहा है। इसी संदर्भ में आयोग ने पिछले वर्ष परामर्श पत्र जारी कर लोगों से मृत्युदंड पर राय मांगी थी। भले ही अब तक मिली राय में ज्यादातर लोग इसे बनाए रखने के पक्ष में हों लेकिन पूर्व राष्ट्रपति का अपनी राय में मृत्युदंड का विरोध करना अलग महत्व रखता है। उन्होंने अपनी किताब टर्निंग प्वाइंट का हवाला देते हुए उन क्षणों का जिक्र किया है जब राष्ट्रपति के तौर पर उनके सामने मृत्युदंड की सजा पुष्टि के लिए आती थी। कलाम के अनुसार उनके लिए यह काम सबसे ज्यादा मुश्किल होता था। उनका कहना है कि जब उन्होंने मामलों को अपराध की गंभीरता तथा अपराधी के सामाजिक और आर्थिक पहलू के नजरिये से खंगाला तो पाया कि मृत्युदंड की पुष्टि के लिए आए लगभग सारे मामलों मे सामाजिक और आर्थिक पक्षपात था।

उम्मीद की जा सकती है कि कलाम के कद के विचारक व्यक्तित्व की इन टिप्पणियों और मृत्युदंड के स्पष्ट विरोध के बाद मृत्युदंड पर पुनर्विचार की सम्भावना बनेगी। ना केवल मानवीय आधार पर बल्कि जैसा कि पूर्व राष्ट्रपति ने संकेत किया है इसकी सजा पाए अपराधियों के सामाजिक और आर्थिक पहलुओं को भी ध्यान में रख इस अत्यंत संवेदनशील मुद्दे पर पूरी गम्भीरता से विचार किया जाना चाहिए।

सम्बंधित खबरें