दिवंगत राजनेता रघुवंश प्रसाद सिंह के पुत्र सत्य प्रकाश सिंह जदयू में हुए शामिल

लोहिया-कर्पूरी की राह के राही एवं गरीबों के रहनुमा के रूप में प्रतिष्ठा प्राप्त राजनेता व केंद्रीय मंत्री रह चुके राजद के रघुवंश प्रसाद सिंह जब दिल्ली में जिंदगी व मौत के बीच संघर्ष कर रहे थे, उसी बीच में रामा सिंह (पूर्व सांसद) के आरजेडी में शामिल किए जाने के विरोध में रघुवंश बाबू ने अंतिम समय में राजद से इस्तीफा दे दिया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपने गृह जिला वैशाली के लिए पत्र लिखकर जनहित के लिए कुछ मांगे भी की।

बता दें कि जननायक कर्पूरी के जाने के बाद राजद का  एक स्तंभ बनकर पार्टी को आंधी-तूफान में भी किनारा लगाते रहे रघुवंश बाबू। दुनिया को अलविदा कहने के बाद रघुवंश बाबू के बेटे सत्य प्रकाश को तिरस्कृत कर रामा सिंह की पत्नी को राजद से विधानसभा का टिकट दिए जाने के बाद दिवंगत राज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के बेटे सत्य प्रकाश सिंह ने जेडीयू में शामिल होने का मन बनाया और जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने उन्हें सदस्यता दिलाई और पार्टी में शामिल करवाया। सत्य प्रकाश को महामहिम राज्यपाल के कोटे से एमएलसी बनाए जाने की भी चर्चा राजनीतिक गलियारे में सुनाई देने लगी है।

चलते-चलते यह भी कि कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी सहित कई वरिष्ठ नेता की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि यह अत्यंत खुशी का पल है। जीवन के अंतिम क्षणों में भी रघुवंश बाबू ने आम लोगों की ही चिंता की और जनहित के कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा था।

सम्बंधित खबरें


विश्व शिक्षक दिवस (5 अक्टूबर) से जुड़ी समस्याओं के निदान का लक्ष्य वर्ष 2030 तक

संसार में विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाता है। इसे अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रूप में मान्यता प्राप्त है। शिक्षकों की समस्याओं में सुधार लाने के उद्देश्य से इस दिवस को मनाने का निर्णय 1966 में यूनेस्को और अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन दोनों मिला कर लिया था। परंतु, 1994 में यूनेस्को की सिफारिश पर लगभग 100 देशों के समर्थन के बाद से ही विश्व शिक्षक दिवस प्रतिवर्ष 5 अक्टूबर से मनाए जाने की शुरुआत हो गई।

बता दें कि इस दिन छात्र अपने शिक्षकों एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी विशेष योगदान के लिए सम्मानित करते हैं। प्रतिवर्ष 5 अक्टूबर को यूनिसेफ, यूएनडीपी एवं अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन आदि द्वारा संयुक्त रूप से “विश्व शिक्षक दिवस” कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। संयुक्त राष्ट्र ने शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियों को जानने एवं उससे जुड़ी समस्याओं को पहचानने हेतु वर्ष 2030 तक का लक्ष्य रखा है।

चलते-चलते यह भी जान लें कि प्रतिवर्ष विश्व शिक्षक दिवस का एक ‘थीम’ होता है। इस वर्ष 2020 में विश्व शिक्षक दिवस का थीम है- “टीचर्सः लीडिंग इन क्राइसिस रीइमेजिंग द फ्यूचर।” यह भी कि समाज को बेहतर बनाने में शिक्षक वह जरिया होता है जो शिष्य को उसकी मंजिल तक पहुंचाता है, परंतु आज गुरु-शिष्य के रिश्ते में दूरी आ गई है। समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने भी अपनी कविता में इस तरह का भाव व्यक्त किया है-

शिक्षक समाज का सृजनहार, रे रक्षक रहवर रखवाला

कल तक था विद्यादानी वह, धन लूट न घर भरने वाला

आज क्या हुआ गुरु को, क्यों व्यसनों का दास हो गया

गुरु-शिष्यों के बीच फासला, धरती से आकाश हो गया

 

 

सम्बंधित खबरें


बिहार की राजधानी पटना में 207 कोरोना संक्रमित जबकि सूबे में कोरोना के 983 नए मरीज मिले

कई महीने बीत गए अब जाकर बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट आई है। लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या 1000 के पार ही रहती रही और अब 4 अंक से नीचे उतरकर 3 अंकों में सर्वप्रथम देखने को मिला है।

बता दें कि बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है, जिसके अनुसार विगत 24 घंटे में कोरोना के 1000 से कम मामले यानि 983 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही सूबे बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 86 हजार 690 हो गई है

बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी शीर्ष पर है और सूबे की राजधानी पटना में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक बार फिर से राजधानी पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या सर्वाधिक हो गई है यानि दो सौ के पार चली गई है।

चलते-चलते यह भी जानिए कि सूबे के सभी जिलों में पूर्णिया के अलावे किसी जिले में अर्धशतक भी नहीं पार किया है। जहां पटना डबल सेंचुरी पार कर 207 संक्रमितों को ले आया है, वहीं पूर्णिया 51 और कोसी प्रमंडल के तीनों जिले- मधेपुरा 34, सहरसा 24 एवं सुपौल 38 पर ही सिमट गया है। ऐसा इसलिए हो रहा है कि चुनाव आयोग द्वारा दी गई चेतावनी के बाद भी लोग मास्क लगाने की अनिवार्यता को समझ नहीं पा रहे हैं।

सम्बंधित खबरें


देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख के पार

भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या एक लाख पार कर गई है। सरकारी आंकड़े के अनुसार अब तक 1 लाख 305 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना कन्फर्म केस की संख्या 64 लाख 38 हजार से पार  हो चुकी है।

बता दें कि भारत में वर्तमान में 9 लाख 40 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं। हाँ ! राहत की बात यह है कि भारत में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सबसे ज्यादा  राहत की बात यह है कि ठीक होने वालों की संख्या अब तक 53 लाख 95 हजार हो गई है।

जानिए कि विश्व में सर्वाधिक तबाही कोरोना ने अमेरिका में मचाई है। अब अमेरिका के प्रथम पुरुष एवं प्रथम महिला यानि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं उनकी पत्नी मिलेनिया ट्रंप   कोरोना ग्रस्त होकर आइसोलेशन में है। दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका कोरोना के सामने पस्त होता नजर आने लगा है। अमेरिका में अब तक 2 लाख 08 हजार 68 लोगों की मौतें कोरोना के कारण हो चुकी है।

चलते-चलते यह भी बता दें कि विश्व में कोरोना-तबाही को लेकर अमेरिका एक नंबर भारत, दो नंबर पर और ब्राजील तीसरे नंबर पर है। अमेरिका का राष्ट्रपति ट्रंप, भारत का गृह मंत्री अमित शाह, ब्राजील का राष्ट्रपति बोल सोनारो, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स, रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुतीन, बोलीविया के राष्ट्रपति….. आदि बड़े-बड़े दिग्गज नेतागण भी कोरोना की चपेट में आने से खुद को नहीं बचा पाए।

सम्बंधित खबरें


मधेपुरा में लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा लगाने का संकल्प लिया डॉ.मधेपुरी ने

सत्य-अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं जय जवान, जय किसान के उद्घोषक प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री दोनों का जन्मदिन है- 2 अक्टूबर। यहां बापू की 3 प्रतिमाएं हैं- एक समाहरणालय में, दूसरा भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय कैंपस में और तीसरा शहीद चुल्हाय मार्ग पर स्थित डाक बंगला में।

जानिए कि मधेपुरा में पराधीन भारत में स्वाधीन सोच रखने वाले रास बिहारी लाल मंडल, इतिहास पुरुष शिवनंदन प्रसाद मंडल एवं समाजवादी चिंतक भूपेन्द्र नारायण मंडल आदि की प्रतिमाएं स्थापित करने में अग्रणी भूमिका निभाई है डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने। समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने जब शहीद चुल्हाय मार्ग पर स्थित जिला परिषद के डाक बंगला परिसर में बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे तो माल्यार्पण के बाद उन्हें देश के लिए सब कुछ न्योछावर करने वाले लाल बहादुर शास्त्री की याद बारंबार आने लगी। जब शास्त्री जी को माला पहनाने हेतु उनका हाथ उत्सुक एवं मन भावुक होने लगा तो डॉ.मधेपुरी  ने संकल्प लिया कि आने वाले दिनों में सरलता एवं सहजता की मूरत प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा यहां अवश्य लगेगी ताकि जय जवान जय किसान के नारे यहां के जवानों और किसानों में नित् नूतन ऊर्जा का संचार करता रहेगा।

सम्बंधित खबरें


विधान सभा चुनाव की तैयारियों में मधेपुरा, पटना वो दिल्ली में भी लगे हैं- डीएम, सीएम व पीएम

वर्ष 2020 में कोरोना महामारी की विकट परिस्थितियों के बीच निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार विधानसभा चुनाव कराया जाना है। इस चुनाव में मतदाताओं से लेकर मतदान पदाधिकारियों व आलाधिकारियों तक को काफी सतर्कता के साथ चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारियां निभानी होगी।

बता दे कि सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन करने में लग गए हैं। मधेपुरा में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की प्रक्रिया शुरू कर दी है- डीएम नवदीप शुक्ला (आईएएस), एवं एसपी योगेंद्र प्रसाद (आईपीएस) ने।

जहां स्थानीय केशव कन्या उच्च विद्यालय में 1400  पीठासीन पदाधिकारियों को 2  पालियों में प्रशिक्षण दिया गया, वहीं मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में 1000 पीठासीन पदाधिकारियों तथा एस एन पी एम हाई स्कूल में द्वितीय मतदान पदाधिकारियों को उनके कार्यों एवं कर्तव्यों के पालन के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।

इस कार्यक्रम को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सह प्रशिक्षण प्रभारी प्रशिक्षक कृष्ण नंदन सादा ने बखूबी संपन्न किया। तीनों केंद्रों पर 36 योग्य मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक चलेगा। कोविड-19 के कारण सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क  को अनिवार्य बताया गया। मास्टर ट्रेनर मनी शंकर कुमार, संजय कुमार दिनकर, सहित अन्य द्वारा पीठासीन पदाधिकारियों के कार्यों व दायित्वों के बारे में बताया गया। ईवीएम एवं वीवीपैट सील करने से लेकर कागजात तैयार करने हेतु विस्तार से प्रशिक्षित किया गया।

चलते-चलते यह भी जानिए कि चुनाव तैयारी को लेकर जहां पटना में निर्वाचन आयोग के सदस्यों द्वारा विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक की जा रही है, वहीं दिल्ली में एनडीए के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास पर मीटिंग की जा रही है। चुनाव को संपन्न कराने हेतु नीचे से ऊपर तक सभी अपने-अपने दायित्वों के निर्वहन में लगे हुए हैं।

सम्बंधित खबरें