‘वर्ल्ड हेल्थ डे’ को कोरोना युग में यूँ याद किया डॉ.मधेपुरी ने

जब लॉकडाउन के दरमियान कोरोना वायरस के उत्पात की व्यथा-कथा टेलीविजन में देखते-देखते, अखबारों में पढ़ते-पढ़ते तथा घर में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते-करते दिमाग थकने लगा तो समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने स्वामी रामदेव द्वारा दिए गए निर्देशानुसार इम्यूनिटी बढ़ाने हेतु योगासन-प्राणायाम के साथ-साथ व्यायाम भी करना शुरू कर दिया।

इसी क्रम में डॉ.मधेपुरी को अपना विद्यार्थी जीवन याद आया और उन्होंने बताया कि छात्र जीवन में उन्हें टीएनबी कॉलेज भागलपुर के तत्कालीन एथलेटिक प्रसिडेंट प्रो.एस ए नसर द्वारा शरीर सौष्ठव (Muscle Control) प्रदर्शित करने तथा मुंह से फूंक-फूंक कर फुटबॉल के ब्लैडर को फोड़ने हेतु पुरस्कृत भी किया गया था।

चलते-चलते यह भी बता दें कि डब्ल्यूएचओ द्वारा प्रतिवर्ष 7 अप्रैल को “विश्व स्वास्थ्य दिवस” मनाया जाता है तथा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी किए जाते हैं। परंतु, इस  बार तो कोरोना के कहर के कारण  भारत के साथ-साथ विश्व के सर्वाधिक देशों ने 15 से 30 दिनों का लाॅकडाउन घोषित कर दिया है। तभी तो “Health is Wealth”  का संदेश बच्चों एवं बड़ों तक पहुंचाने के लिए डॉ.मधेपुरी ने अपने निवास ‘वृंदावन’ में अकेले “विश्व स्वास्थ्य दिवस” मनाया जबकि 10 वर्ष पूर्व ही लगातार दो बार उनका बायपास सर्जरी किया जा चुका है। संकल्प और संयम से कुछ भी जीता जा सकता  है।

सम्बंधित खबरें


जहाँ गरजती थी कभी बंदूकें, वहाँ अब पेंटिंग व पढ़ाई से संवरने लगा है जीवन

मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड के टेंगराहा-सिकयाहा में जहाँ कभी गरजती थीं बंदूकें वहीं सिकयाहा के आदित्य आनंद के यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन में कम्पीट करने के बाद से गांव में सजीव बदलाव का श्रीगणेश हो गया है। जहां की गली-सड़क पर गरजती थी बंदूकें वहीं अब कूची से निकले रंग से मधुबनी पेंटिंग बनने लगी है और जीवन सँवरने लगा है। गांव की माली हालत में सुधार होने लगा है और आर्थिक समृद्धि आने लगी है।

Madhubani Painting made by Tengraha-Sikiyaha village women.
Madhubani Painting made by Tengraha-Sikiyaha village women.

यह भी जानिए कि यही वह क्षेत्र है जहां हजारों एकड़ बंजर भूमि है। जहां कभी सैकड़ों एकड़ जमीन जंगल जैसे दृष्टिगोचर होते थे। लोग बंदूके थामे रहते थे। कई बार हथियार समर्पण कराए गए। लोकनायक जयप्रकाश नारायण और जननायक कर्पूरी ठाकुर के प्रयास से हथियारबंद लोगों ने आत्मसमर्पण यह सुनकर किया कि सरकार आपके रोजगार का बंदोबस्त करेगी, परंतु ऐसा नहीं हो पाया।

बता दें कि 70 के दशक में उस इलाके में भ्रमण करने के अनुभवों को समाजसेवी प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने मधेपुरा के एक सांसद के समक्ष रखते हुए यही कहा था कि यदि केंद्रीय सरकारी सरकार की ‘बंजर भूमि सुधार आयोग’ की टीम को लाकर इस बंजर भूमि को सुधारा जाए, जिसके बीचों-बीच एक नदी बहती है, तो यह इलाका उपजाऊ बन जाएगा और लोग बंदूक की जगह हल चलाने लगेंगे… लेकिन वैसा नहीं हो पाया।

मालूम हो कि टेंगराहा-सिकयाहा की गूंजती बंदूकों को शांत करने के लिए 2006 में सूबे बिहार के सीएम नीतीश कुमार के पहल पर 60 लोगों को आत्मसमर्पण कराकर मुख्यधारा में लाया गया। 26 भूमिहीनों को जमीन भी दी गई तथा अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी… फिर भी माली हालात नहीं सुधर पाई।

डीएम बनने की तमन्ना लिए गांव के स्कूल में पढ़ने वाला उसी धरती का बेटा आदित्य आनंद जब यूपीएससी कम्पीट कर दिखाया तो बच्चे पढ़ने लगे और अचानक गांव में बदलाव की हवा भी बहने लगी। आज गांव की महिलाएं मधुबनी पेंटिंग एवं डगरा निर्माण करने लगी है। वर्तमान में सौ से अधिक महिलाएं  एक-एक पेंटिंग 1200 से 1500 तक में बेच लेती है। हाल में जिला प्रशासन की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया है।

सम्बंधित खबरें


कोरोना ने भारत के वसुधैव कुटुंबकम को भी जगाया

भारत में लोगों ने कोरोना को किसी युद्ध से कम नहीं माना है। इस युद्ध को लड़ने में सभी एकजुट दिख रहे हैं। विकसित देशों के समक्ष भारत मिसाल पेश करता दिख रहा है। युद्ध काल में पहले भी माताएं और बहनें अपना नाक-कान के आभूषण उतार कर देश के नाम दान करते देखी जाती रही हैं।

बता दें कि आज जहाँ भारत के लोग एकजुट होकर 1 दिन का वेतन दे रहे हैं वहीं हमारे सारे सांसदों ने 30% वेतन कटौती कर कोरोना को भगाने हेतु डोनेट किया है। यह 30% वेतन की कटौती मात्र 1 महीने के लिए नहीं बल्कि 1 वर्ष तक यह कटौती जारी रहेगी। इस बाबत महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल आदि के द्वारा भी 30% वेतन कटौती से कोरोना से लड़ने वाले उपकरणों की खरीदारी की जाएगी।

यह भी बता दें कि प्रत्येक सांसद के क्षेत्रीय विकास मद के 2 वर्षों (20-21 एवं 21-22) के 10-10 करोड़ की राशि को भी कोरोना से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री ने कैबिनेट की बैठक में आज मंजूरी दी है जबकि पिछले महीने मधेपुरा के एमएलसी ललन कुमार सर्राफ ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास निधि से कोरोना वायरस के रोकथाम एवं इलाज में प्रयुक्त होने वाली विभिन्न सामग्रियों जिसमें थर्मल स्केनर, मास्क, साबुन-सैनिटाइजर, ग्लब्स, स्प्रे-मशीन, चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पर्सनल प्रोटेक्शन किट के लिए 3 करोड़ 25 लाख रुपए की अनुशंसा एवं सहमति पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रेषित कर दी है। उन्होंने लाॅकडाउन के समय लोगों को अपने घर में रहने की अपील की तथा सबों के स्वस्थ एवं सुरक्षित जीवन की कामना की। कई स्वयंसेवी संस्थाएं गरीबों के साथ-साथ जानवरों को भी भोजन उपलब्ध कराने में तत्पर दिखे। कई जगह बंदर और कुत्ता को भी खाना खिलाते हुए देखा गया।

सम्बंधित खबरें


कोरोना के विरुद्ध संकल्प की दीवाली

कोरोना के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर रविवार, 5 अप्रैल 2020 को बिहार समेत पूरे देश ने एकजुटता दिखाई। शहरों से लेकर गांवों तक करोड़ों लोगों ने रात नौ बजे 9 मिनट तक घरों की लाइट बुझाकर और दीये, मोमबत्ती, टॉर्च और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर इस महामारी से मुक्ति की दुआ की।

घड़ी में जैसे ही 9 बजे कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोगों ने कोरोना से लड़ने का संकल्प लिया। इस दौरान आतिशबाजी भी हुई। खुद प्रधानमंत्री ने दीप जलाते हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और एक श्लोक साझा किया जो इस प्रकार है:

शुभं करोति कल्याणमारोग्यो धनसंपदा।
शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोsस्तुते।।

अर्थात् जो शुभ करता है, कल्याण करता है, आरोग्य करता है, धन संपदा करता है, ऐसे दीप की रोशनी को मैं नमन करता हूँ।

इधर बिहार में भी रात नौ बजे करोड़ों लोगों ने कोरोना के खिलाफ एकजुटता का शानदार उदाहरण पेश किया। लॉकडाउन से उकताए लोग अपने-अपने घरों के दरवाजे, बालकनी और छतों पर निकल आए। लोगों ने न केवल दीप-मोमबत्ती जलाए बल्कि पटाखे भी फोड़े। लगा जैसे दीवाली आ गई हो।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने सरकारी आवास 1, अणे मार्ग में रात नौ बजे 9 मिनट तक दीप जलाकर कोरोना संक्रमण के विरुद्ध अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की। यह एक तरह से सम्पूर्ण बिहार के संकल्प का प्रदर्शन था। उन्होंने कहा कि इससे हमारी दृढ़ इच्छाशक्ति और भी मजबूत हुई है। हमें विश्वास है कि देशवासियों की एकजुटता से हम कोरोना से मुक्ति पाने में सफल होंगे।

 

सम्बंधित खबरें


मुख्यमंत्री ने विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार, 4 अप्रैल 2020 को 1, अणे मार्ग स्थित ‘नेक संवाद’ में विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण से निबटने के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है। लोगों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है। हम सब आत्मविश्वास बनाए रखें। मुझे पूरा भरोसा है कि सबके सहयोग से हमलोग इस संकट से बाहर आएंगे। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, जल संसाधन मंत्री संजय झा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा तथा अनुपम कुमार भी उपस्थित रहे।
संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की जानकारी मिलते ही हमलोगों ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी थी। 13 मार्च से ही एहतियाती कदम उठाए जाने लगे। ग्रामीण क्षेत्रों को छोड़ पूरे राज्य में जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक लॉकडाउन का निर्णय लिया। उसके दो दिन बाद केन्द्र सरकार ने पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को ले पूरी तरह सचेत हैं। गांव के लोग भी बाहर से आने वाले लोगों को अलग रखने में सहयोग दे रहे हैं। सभी जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग मिल रहा है। जो लोग भी बिहार के बाहर से आए हैं उनकी सघन स्क्रीनिंग कराई जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एनएमसीएच, पटना को कोविड-19 के ट्रीटमेंट के लिए विशेष अस्पताल के रूप में चिह्नित किया गया है। वहां काम करने वाले चिकित्सकों, नर्सों और पारा मेडिकल स्टाफ को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हमलोगों को इस बात पर भी विचार करना चाहिए कि अन्य बीमारियों के इलाज को ले लोगों को असुविधा नहीं हो। इसके लिए अन्य अस्पतालों को भी कार्यरत करना होगा। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की सुविधा के लिए हर जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
विशेषज्ञ चिकित्सकों ने भी मुख्यमंत्री को अद्यतन स्थिति की जानकारी दी और सरकार के स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। जो चिकित्सक इस दौरान मौजूद रहे, वे हैं डॉ. एसएन आर्या, डॉ. एए हई, डॉ. विजय प्रकाश, डॉ. सत्येन्द्र नारायण सिंह, डॉ. हेमंत शाह, डब्ल्यूएचओ के डॉ. बीपी सुब्रह्मण्यम, आरएमआरआई के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार दास, डॉ. विजय कुमार गुप्ता, एम्स के निदेशक डॉ. पीके सिंह, आईजीआईअमएस के निदेशक डॉ. एनआर विश्वास एवं डॉ. एसके शाही।

सम्बंधित खबरें


देश ने बच्चियों के कोरोना–सहयोग को किया सलाम

एक ओर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की छोटी-छोटी बच्चियों ने अपना गुल्लक तोड़ कर जमा राशियां ले आई और पुलिस व पदाधिकारियों से बोलीं- अंकल ये लो मेरी ओर से करोना मरीज और गरीबों को खाना खिला देना। वहीं दूसरी ओर लखनऊ के पीजीआई में भर्ती बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की चार बार हुई जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से वह घबरा गई। पुनः पांचवीं बार उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर डॉक्टरों ने कहा कि कनिका कपूर में हाई-लोड पाया जा रहा है, फिर भी स्टाफ, नर्स एवं डाक्टर सेवा में लगे हैं।

यह भी बता दे कि संपूर्ण देश का एक-एक व्यक्ति कोरोना को परास्त करने के लिए उस नन्हीं चिड़िया की तरह जंगल की आग बुझाने में लगा है। मधेपुरा की सामाजिक संस्था सृजन दर्पण के अध्यक्ष डॉ.ओम प्रकाश एवं सचिव विकास कुमार ने बाहर से आने वाले मजदूरों के बीच मास्क वितरण की जानकारी दी तो संरक्षक डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने उन्हें हाथ धोने हेतु डेटॉल साबुन वितरण करने के लिए सहयोग किया और कुछ करने के लिए- उत्साह भी दिखाया।

यह भी जानिए कि आज देश भर में जहाँ जिसे जो बन पड़ता है उसी से वह कोरोना को भगाने में लगा दिखता है तथा कोरोना पीड़ित मजदूरों को मदद करता दिखता है। तभी तो संवेदनशील प्रियंका गांधी वाड्रा ने एयरटेल, रिलायंस, वोडाफोन… आदि टेलीकॉम कंपनियों के प्रधान को अलग-अलग पत्र लिखकर राष्ट्र निर्माण में लगे मजदूरों को खाना, आश्रय व दवा के अतिरिक्त एक-दो महीने के लिए फोन सेवाएं फ्री कराने की बात कही है ताकि वह मजदूर श्रमिक अपने करीबियों से संपर्क कर सके… बातें कर सकें।

 

सम्बंधित खबरें


नीतीश ने प्रधानमंत्री से कही बिहार के मन की बात

गुरुवार, 02 अप्रैल 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भारत में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जो काम हुआ है उसे देखते हुए हमलोगों को भरोसा है कि जल्द ही हम इससे मुक्ति पा जाएंगे। प्रधानमंत्री ने जो निर्णय लिया है उसका हमलोग अनुपालन कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों को सचेत किया गया है। बीच में कुछ परेशानी आई थी क्योंकि लॉकडाउन के दौरान भी दिल्ली से लोगों को यहां भेज दिया गया था। जितने लोग बिहार के बाहर से आए उन्हें उनके गांव तक पहुंचाया गया। उनके लिए अलग रहने, भोजन व चिकित्सा आदि का प्रबंध किया गया। उन्होंने बताया कि बिहार के दूसरे राज्यों से यहां आए लोगों को चिह्नित किया गया है। ऐसे लोगों की संख्या 1 लाख 74 हजार 470 है। इनमें 12 हजार 51 लोग विदेश से आए हैं। सभी को होम क्वारंटाइन में रखा गया है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने बिहार के लिए मेडिकल सॉफ्टवेयर की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि हमारा आग्रह दवाओं और उपकरणों की उपलब्धता को लेकर है। लेबोरेट्री टेस्ट को प्रभावी बनाने के लिए भारत सरकार से अधिकृत टेस्टिंग किट और उसके साथ उपयोग में आने वाली अन्य सामग्री जैसे बीपी, आरएनए एक्सट्रैक्शन किट आदि को समाहित करते हुए एक सेट के रूप में दिया जाए। इसका काफी अच्छा परिणाम होगा। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 की रोकथाम और उपचार की सामग्री जैसे एन-95 मास्क, पीपीई किट, वेंटिलेटर आदि के इंतजाम की बात भी कही।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि कोरोना संक्रमण खत्म करने के लिए हमलोगों ने कोरोना उन्मूलन कोष का गठन किया है। इसमें विधायक-विधानपार्षद अपने-अपने कोष से कम-से-कम 50 लाख की राशि हस्तांतरित करा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब बिहार के राज्यसभा और लोकसभा सांसद एक करोड़ की राशि अपने-अपने क्षेत्र के लिए अनुशंसा कर रहे हैं, लेकिन इस राशि का उपयोग नहीं हो पाएगा, क्योंकि कोरोना को लेकर जो कुछ किया जा रहा है वह किसी क्षेत्रविशेष में नहीं हो रहा है। ऐसे में उनका पैसा यूं ही बचा रह जाएगा। उन्होंने सुझाव दिया कि गृह मंत्रालय इस पर विचार करे कि राज्य के सांसद यदि मदद करना चाहते हैं तो वे कोरोना उन्मूलन कोष में मदद करें। सांसदों को इसकी अनुमति मिलनी चाहिए।

सम्बंधित खबरें


नीतीश कुमार ने जनप्रतिनिधियों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

बुधवार, 1 अप्रैल 2020 को 1, अणे मार्ग, पटना स्थित ‘नेक संवाद’ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण के प्रबंधन से जुड़े मुद्दों पर ग्राम पंचायत एवं नगर निकाय प्रतिनिधियों तथा जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रारंभ से ही सरकार के द्वारा कदम उठाए गए हैं। इसको लेकर कई स्तरों पर प्रयास किया जा रहा है और सभी लोग सचेत हैं। उन्होंने कहा कि हर कोरोना पीड़ित का इलाज राज्य सरकार अपने संसाधन से करेगी।
अपने संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 4-5 दिनों में दूसरे राज्यों में फंसे लगभग 3000 लोगों के फोन कॉल आए। विभिन्न राज्यों में फंसे ऐसे लगभग एक लाख साठ हजार लोगों के लिए वहां की सरकारों से समन्वय बनाकर बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके साथ ही हाल ही में दिल्ली से बड़ी संख्या में आए लोगों को परिवहन विभाग के माध्यम से उनके गांवों तक पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने में राज्य सरकार लोगों की हरसंभव सहायता करेगी।
मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि बिहार में कुल एक करोड़ अड़सठ लाख राशन कार्डधारी हैं, जिनके खाते में एक हजार रुपए की राशि अंतरित की जा रही है। इसके साथ ही एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि रबी फसल की कटनी के समय को देखते हुए उसे लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें