Tag Archives: Rail Engine Karkhana Madhepura

मधेपुरा रेल कारखाना में केवल 10 दिन बाद से ही बनने लगेगा रेल इंजन

मधेपुरा के विद्युत रेल इंजन कारखाने के उप मुख्य अभियन्ता के.के.भार्गव ने मधेपुरा अबतक को बताया कि अक्टूबर से यहाँ इंजन बनाने का काम शुरू कर दिया जायगा | उन्होंने कहा कि पहले 5 विद्युत रेल इंजन तैयार करने के लिए फ्रांस से पुर्जे आ रहे हैं जो अक्टूबर के प्रथम सप्ताह के अन्दर ही सभी पहुंच जायेंगे | पहला रेल इंजन के लिए फ्रांस से पुर्जे भारत आ चुके हैं |

चर्चा के क्रम में उप मुख्य अभियन्ता श्री भार्गव ने कहा कि फरवरी तक पहला विद्युत रेल इंजन तैयार कर भारतीय रेल को सौंप दिया जायेगा | उन्होंने यह भी कहा कि पहला इंजन तैयार कर रेलवे को सौपने के बाद मधेपुरा रेल इंजन फैक्ट्री का विधिवत शुभारम्भ किया जायेगा | साथ ही यह भी जानकारी दी कि कारखाने के विधिवत उद्घाटन के लिए रेलवे द्वारा फ्रांस के राष्ट्रपति एवं पीएम नरेन्द्र मोदी को पत्र भेजा गया है |

श्री भार्गव ने खुलासा किया कि पीएम की महत्वाकांक्षी परियोजना होने के कारण प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा लगातार इसकी मॉनीटरिंग की जा रही है | सितम्बर में रेलवे बोर्ड के सदस्यों द्वारा प्रगति का जायजा भी लिया गया | इससे पूर्व एल्सटॉम के एमडी सचिन गोयल द्वारा भी कारखाने के निरीक्षण के दरमियान टाटा प्रोजेक्ट्स के अधिकारियों को ससमय कार्य पूरा करने का ठोस निर्देश दिया गया था |

इन बातों की जानकारी दिये जाने के बाद मधेपुरा अबतक द्वारा जब समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी से कुछ टिप्पणी करने को कहा गया तो उन्होंने कहा कि उच्च क्षमता के विद्युत रेल इंजन बनाने के लिए भारतीय रेल ने फ्रांस की प्रमुख ट्रांसपोर्ट कंपनी ‘एल्सटॉम’ से जो एकरारनामा किया इसके लिए ‘एल्सटॉम’ को तथा दोनों की संयुक्त साझेदारी में मधेपुरा में 800 विद्युत् रेल इंजन तैयार होगा जिसके लिए कारखाने के डिप्टी चीफ इंजीनियर के.के. भार्गव एवं डायनेमिक डीएम मो.सोहैल सहित उनकी टीमों को निष्ठा एवं समर्पण के साथ काम करने के लिए हृदय से कोटि-कोटि साधुवाद !!

सम्बंधित खबरें


मधेपुरा रेल इंजन फैक्ट्री से फरवरी में निकलेगा फर्स्ट इंजन    

मधेपुरा के डायनेमिक डीएम मो.सोहैल (भा.प्र.से) की उपस्थिति में जहाँ मई 2016 के प्रथम सप्ताह में फैक्टरी के डिप्टी चीफ इंजीनियर के.के.भार्गव द्वारा भूमि पूजन किया गया था वहीं अब फरवरी 2018 के प्रथम सप्ताह में Greenfield Electric Rail Engine Factory of Madhepura, 12000 हॉर्स पावर वाला पहला इंजन तैयार कर निकालने जा रहा है जिसकी कीमत 28 करोड़ रुपये होगी |

बता दें फ़्रांसीसी कंपनी Alstom पहला इंजन तैयार करने के साथ ही इसे जाँचकर निर्धारित समयानुसार भारतीय रेल को सौंप देगी | इस प्रथम इंजन के 30,000 किलोमीटर का परिचालन पूरा करते-करते 2019 ई. के फरवरी में भारतीय रेल को 12,000 हॉर्स पावर के और 4 इंजन दे दिये जायेंगे | तब तक फैक्ट्री के अंदर का रेल ट्रैक भी तैयार कर लिया जायेगा |

यह भी जानिए कि भारतीय रेल और फ्रांसीसी कंपनी ‘एल्सटॉम’ के बीच हुए एकरारनामा के अनुसार कंपनी 12000 हॉर्स पावर के 800 विद्युत रेल इंजन 11 वर्ष में बनाकर देगी जिसमें प्रथम पांच इंजन फ्रांस में तैयार होने थे और शेष 795 इंजन ग्रीन फील्ड विद्युत Rail karkhana of Madhepura में निर्माण किया जाना था |

परंतु, बाद में यह तय किया गया कि प्रथम पाँचों इंजन के कलपुर्जे भी फ्रांस एवं अन्य जगहों से मंगवा कर मधेपुरा के रेल कारखाने में ही तैयार किया जाय | फलस्वरूप, फ्रांस सहित अन्य जगहों से तीन चार महीने बाद यानी सितंबर माह से कल-पुर्जे आने लगेंगे तब तक में प्रथम चरण का भवन निर्माण कार्य भी पूरा हो जायेगा तथा रोजगार के द्वार भी खुलने लगेंगे |

यह भी जान लें कि फरवरी 2018 के निर्धारित समय सीमा के अंदर पहला इंजन तैयार करने के लिए सभी तकनीकी पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण दिन-रात काम में लगे रहते हैं तथा आने वाली छोटी-बड़ी बाधाओं को दूर करने के लिए रेल फैक्ट्री के मुख्य प्रशासक खुशीराम एवं उप मुख्य अभियंता के.के.भार्गव तैनात दिखते हैं और स्थानीय अवरोधों को दूर करने में डीएम मो.सोहैल, रहते हैं सदैव मुस्तैद !!

Executive Director of Railway Board S.K.Saha alongwith Chief Administrator Khushi Ram , DCE K.K.Bhargav , DCEE B.K.Pandey and others visiting Madhepura Electric Rail Engine Factory to have the actual Progress Reports .
Executive Director of Railway Board S.K.Saha alongwith Chief Administrator Khushi Ram , DCE K.K.Bhargav , DCEE B.K.Pandey and others visiting Madhepura Electric Rail Engine Factory to have the actual Progress Reports .

बीच-बीच में रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इलेक्ट्रिकल डेवलपमेंट एस.के. साहा, रेलवे बोर्ड के एडवाइजर सुधीर कुमार एवं डी.आर.एम. आर.के.जैन आदि Madhepura Rail Engine Karkhana का निरीक्षण करते रहे हैं और मधेपुरा-सहरसा-मानसी विद्युतीकरण कार्य पूरा करने हेतु विचार-विमर्श और बैठकें भी करते रहे हैं ताकि नियत समय के अंदर कारखाने का वर्कशॉप, रेल ट्रैक बिछाने का काम, ऑफिसर्स क्वाटर्स के साथ-साथ गम्हरिया ग्रिड से 14 कि.मी. ट्रांसमिशन लाइन कारखाने तक ससमय पूरा हो जाय | दूसरे फेज में बचे सारे काम फरवरी 2019 तक पूरे कर लिए जायेंगे |

रविवार 7 मई 2017 को कारखाने में आई निरीक्षण टीम के डायरेक्टर एस.के.साहा सहित अन्य अधिकारियों ने मधेपुरा अबतक को बताया कि पहला इंजन फरवरी 2018 में तैयार होगा और बाद में चार और……… इसके बाद 35,  फिर 60 और  उसके बाद प्रतिवर्ष 100 इंजन तैयार होते चले जायेंगे | मौके पर उपस्थित डिप्टी चीफ इंजीनियर के.के.भार्गव और डीसीई बी.के.पांडे ने बताया कि मधेपुरा-मानसी 65 किलोमीटर रेल लाइन विद्युतीकरण कार्य इस साल के दिसंबर माह तक पावरग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड से हर सूरत में पूरा करा लिया जायेगा जिसके लिए लागत राशि 65 करोड़ 56 लाख तय की गई है |

सम्बंधित खबरें