12 अगस्त को इतिहास रचेगा मधेपुरा: जदयू

“बढ़ता बिहार, नीतीश कुमार” के नारे के साथ जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व संसदीय दल के नेता श्री आरसीपी सिंह 12 अगस्त को मधेपुरा आ रहे हैं। यहाँ उनके नेतृत्व में होने जा रहे के भव्य रोड शो एवं अतिपिछड़ा सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए मधेपुरा जदयू जिला कार्यकारिणी एवं तैयारी समिति की बैठक स्थानीय जीवन सदन में हुई। जदयू की इस महत्वपूर्ण बैठक में लोकसभा एवं राज्यसभा के पूर्व सदस्य व बीएनएमयू के संस्थापक कुलपति डॉ. आरके यादव रवि, समाजसेवी-साहित्यकार डॉ. भूपेन्द्र मधेपुरी, विधानपार्षद श्री ललन सर्राफ, विधायक श्री निरंजन कुमार मेहता, मधेपुरा के संगठन प्रभारी श्री भगवान चौधरी, जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप, प्रवक्ता श्री निखिल मंडल समेत सैकड़ों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। मधेपुरा जिला जदयू के अध्यक्ष प्रो. बिजेन्द्र नारायण यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जदयू के सभी 28 प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष तथा कार्यकारिणी के सभी सम्मानित सदस्य मौजूद रहे।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि समाजवाद की धरती मधेपुरा ने पूर्व में कई कीर्तिमान रचे हैं और देश और समाज को नई राह दिखाने का काम किया है। 12 अगस्त को मधेपुरा एक बार फिर इतिहास रचेगा और श्री आरसीपी सिंह के नेतृत्व में होने जा रहे रोड शो और अतिपिछड़ा सम्मेलन को यादगार बनाकर बिहार और देश की राजनीति को नई दिशा देने का काम करेगा। वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि बिहार के यशस्वी व लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है और उनके नेतृत्व में 2019 व 2020 के चुनाव में एनडीए को शानदार जीत मिलेगी।
गौरतलब है कि श्री आरसीपी सिंह 26 जून से लगातार बिहार के विभिन्न जिलों में रोड शो व अतिपिछड़ा सम्मेलन कर रहे हैं और अब तक उन्होंने कुल 22 जिलों की यात्रा पूरी कर ली है। उनके रोड शो व अतिपिछड़ा सम्मेलन का उद्देश्य मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा किए गए अनगिनत जनकल्याणकारी कार्यों व शराबबंदी, दहेजबंदी, बालविवाह-बंदी जैसे सामाजिक सरोकार से जुड़े अभियानों को जन-जन तक पहुँचाना है। उनके कार्यक्रम को मिल रही सफलता ने जदयू कार्यकर्ताओं में जैसे नई ऊर्जा भर दी है।
बहरहाल, बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार श्री आरसीपी सिंह का रोड शो भागवत चौक से शुरू होगा, जहाँ जिले भर के कार्यकर्ता सैकड़ों गाड़ियों और गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत करेंगे, और फिर मधेपुरा जिला के सभी विधानसभाओं से गुजरते हुए उनका काफिला आलमनगर पहुँचेगा जहाँ बिरेन्द्र कला भवन में वे अतिपिछड़ा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। रोड शो के दौरान जगह-जगह हजारों कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। चलते-चलते बता दें कि लगातार आठ घंटे तक चली इस बैठक के दौरान भोज की भी सुंदर व्यवस्था की गई थी।

सम्बंधित खबरें