Bihar Police Saptah 2018

22 से 27 फरवरी तक बिहार का सभी जिला मनायेगा- पुलिस सप्ताह ! जानिए कैसे ?

जहाँ आज राज्य के सभी जिले में मनाए जाने वाले ‘पुलिस सप्ताह’ का राज्य स्तरीय उद्घाटन सचिवालय परिसर स्थित ‘अधिवेशन भवन’ में बिहार के डीजीपी श्री.पी.के.ठाकुर करेंगे जिसमें बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ लोगों को जागरुक किया जायेगा वहीं एडीजीपी श्री.एस.के.सिंघल ने बताया कि 24 फरवरी को पुलिस सप्ताह के दौरान सीएम नीतीश कुमार द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को बीएमपी परिसर में पुरस्कृत किया जायगा |

बता दें कि सीएम द्वारा पुरस्कृत होने वाले पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों में विगत स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किये गये पुलिसकर्मी भी शामिल हैं |

यह भी बता दें कि मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार (भा.पु.से) ने मधेपुरा अबतक को बताया कि 22 से 27 तक आयोजित किये जाने वाले पुलिस सप्ताह के दौरान जहाँ जिले में खेल-कूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा वहीं राज्यस्तर पर आइबी के संयुक्त निदेशक सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा साइबर क्राइम, विधि-व्यवस्था एवं आपराधिक मामलों की वैज्ञानिक जांच आदि विषय पर व्याख्यान दिया जाएगा |

बहरहाल पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मधेपुरा अबतक को प्रतिदिन की जानकारी देते हुए यही कहा कि-

जहाँ 22 फरवरी को स्थानीय बी.एन.मंडल स्टेडियम में सुबह 6:30 बजे से मैराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा वहीं भूपेन्द्र कला भवन में 11:00 बजे दिन से चित्रकला एवं वाद-विवाद का आयोजन होगा  |

और जहाँ 23 फरवरी को शहीद चुल्हाय मार्ग पर स्थित माया विद्या निकेतन परिसर में 2:00 बजे से शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा वहीं 24 फरवरी को 12:00 बजे दिन से पुलिस केन्द्र सिंहेश्वर में बॉलीबॉल का आयोजन होगा |

इसके अलावे जहाँ 26 फरवरी को सिंहेश्वर पुलिस केंद्र में 10:00 बजे दिन से यातायात जागरूकता को लेकर एक भव्य कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा वहीं समापन के दिन 27 फरवरी को बी.एन.मंडल स्टेडियम में 1:00 बजे दिन से जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार की देख-रेख में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा वहीं संध्या 6:00 बजे से ‘होली मिलन समारोह’ का भव्य आयोजन होगा जिसमें समस्त जिले के नर-नारी व बच्चे सादर-सस्नेह आमंत्रित हैं |

सम्बंधित खबरें