Dr.Bhupendra Narayan Yadav Madhepuri seeing Shivnandan Prasad Maldal students off for Bihar Darshan with victory sign.

नीतीश सरकार में स्कूली छात्र-छात्राएं शैक्षिक परिभ्रमण पर

बिहार में शैक्षिक माहौल कायम करने के लिए नीतीश सरकार द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को बिहार दर्शन के लिए शैक्षिक परिभ्रमण को अनिवार्य कर दिया गया है | मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत वर्ग 9 एवं 10 के छात्र-छात्राओं को पर्यटक स्थलों के परिभ्रमण का अवसर प्रतिवर्ष दिया जाता है | इसके लिए प्रत्येक जिले को स्कूल की संख्या के अनुसार लगभग 25 से 50 लाख तक की राशि आवंटित की जाती है |

Member of Managing Committee- SNPM High School Madhepura Dr. Bhupendra Madhepuri with green flag , departing students on excursions under under "Mukhyamantri Bihar Darsham" Programme along with Principal Dr.Niranjan Kumar.
Member of Managing Committee- SNPM High School Madhepura Dr. Bhupendra Madhepuri with green flag , departing students on excursion under “Mukhyamantri Bihar Darshan” Programme along with Principal Dr.Niranjan Kumar.

यह भी बता दें कि बिहार में विक्रमशिला, नालंदा, राजगीर, मंदार पहाड़, वीरपुर का बैरेज……आदि-आदि दर्शनीय स्थलों के परिभ्रमण से छात्रों के सामान्य ज्ञान में और अभिवृद्धि होती है |

आज प्रातः मधेपुरा के शिवनंदन प्रसाद मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य डॉ.निरंजन कुमार- श्रीमती निर्मला देवी, निरुपमा व शिक्षिका मिंटू देवी सहित शिक्षक संतोष कुमार, रमेश कुमार, आनंद कुमार एवं गौतम कुमार के साथ लगभग 45 छात्र-छात्राएं शैक्षिक परिभ्रमण पर धार्मिक स्थल सिंघेश्वर स्थान, गणपतगंज के भव्य मंदिर और वीरपुर बैरेज आदि के लिए प्रस्थान किये |

मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य व समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने बस पर सवार परिभ्रमण दल को (विक्ट्री साइन/ हरी झंडी) दिखाकर विदा किया | साथ ही छात्र-छात्राओं को शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं से सामान्य ज्ञान की बातें सीखने की बातें भी कहीं |

सम्बंधित खबरें