पानी टंकी चौक से पश्चिमी बाईपास रोड तक जाने वाली सड़क जो पूर्णत: वार्ड नंबर- 20 और अंशतः वार्ड नंबर- 12 एवं वार्ड नंबर- 9 से सटी है, जर्जर हो चुकी है। वाहनों के परिचालन की कठिनाई से अधिक बुजुर्गों एवं वरिष्ठ नागरिकों का पैदल चलना भी मुश्किल होता जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी द्वारा उस रोड की 20 फीट चौड़ाई के साथ ढलाई का टेंडर भी किया गया है। जानकारी प्राप्त होते ही वार्ड नंबर- 20 के पूर्व वार्ड आयुक्त सह उपाध्यक्ष व समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस सड़क के बनने से शहर में जाम की समस्या कम होगी। साथ ही सदर अस्पताल से पूर्व की भांति सभी एंबुलेंस मरीज लेकर इसी मार्ग से सहरसा या सुपौल होते हुए पटना के लिए सायरन बजाते हुए निकलने लगेंगे, जो आजकल रोड के जर्जर होने के कारण बंद है। डॉ۔मधेपुरी ने कार्यपालक सहित पूरी टीम को साधुवाद देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार प्रदूषण मुक्त सड़क निर्माण कर मेन रोड को जाम की समस्या से तथा सदर अस्पताल के मरीजों के एम्बुलेंसों को रुकावट से मुक्ति दिलाने में तेजी करें।