मधेपुरा के पूर्व सांसद व पूर्णिया लोकसभा के वर्तमान लोकप्रिय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के पिता एवं सुपौल के पूर्व सांसद व छत्तीसगढ़ से वर्तमान में राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन के समाज सेवी ससुर 84 वर्षीय चंद्र नारायण यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि वर्ष 1975 में बीएन मंडल वाणिज्य महाविद्यालय निर्माण काल में उनके सहयोग तथा बीएन मंडल प्रतिमा अनावरण एवं विश्वविद्यालय निर्माण में सिंहेश्वर विधायक के रूप में पप्पू यादव के सहयोग को वे सदा याद करते रहेंगे। डॉ.मधेपुरी ने इस परिवार की समाज सेवा को याद करते हुए उनके पिताश्री के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और यही कहा-
पीकर कौन आया है यहां आवेहयात
बनी है ये दुनिया एक रोज जाने के लिए।