Prof.Nutan Pratima inauguration at Ranipatti .

स्मृतिशेष प्रो.नूतन कुमार की प्रतिमा का अनावरण किया बीएनएमयू के कुलपति प्रोफेसर डॉ.आरकेपी रमण

सीएम साइंस डिग्री कॉलेज मधेपुरा के प्रो.नूतन कुमार की पुण्यतिथि के प्रथम वर्षगांठ पर उनकी प्रतिमा का अनावरण निज आवास रानी पट्टी में बीएनएमयू के कुलपति प्रो.(डॉ.)आरकेपी रमण ने किया। कुलपति ने अपने संबोधन में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि नूतन बाबू एक विद्वान प्रोफेसर के साथ-साथ एक समाजसेवी भी थे। उद्घाटनकर्ता जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती मंजू देवी ने कहा कि शिक्षा जगत में उनका योगदान सदा अविस्मरणीय रहेगा।

Inauguration of statue of Prof.Nutan Kumar at Ranipatti by VC Dr.RKP Raman, Adyaksha Smt.Manju Devi, Chief Guest MLA Shri Chndrahas Chaupal, Shikshavid Dr.Bhupendra Narayan Yadav Madhepuri, Rekha Yadav and others.
Inauguration of statue of Prof.Nutan Kumar at Ranipatti by VC Dr.RKP Raman, Adyaksha Smt.Manju Devi, Chief Guest MLA Shri Chndrahas Chaupal, Shikshavid Dr.Bhupendra Narayan Yadav Madhepuri, Rekha Yadav and others.

मुख्य अतिथि के रुप में स्थानीय विधायक एवं विधान सभा के में शून्यकाल के सभापति श्री चंद्रहास चौपाल एवं बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कुलानुशासक एवं कुलसचिव रह चुके  प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने प्रो.नूतन कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए भूपेन्द्र नारायण मंडल व शिवनंदन प्रसाद मंडल की धरती को नमन किया। डॉ.मधेपुरी ने शिक्षिका एवं लोक गायिका रेखा देवी की सराहना करते हुए कहा कि अपने अतीत को याद करने के लिए उस लोक गायिका के जज्बे को सलाम करता हूं।

इस अवसर पर राधे म्यूजिकल रिकॉर्डिंग का उद्घाटन रेखा जी के गुरु संगीतज्ञ योगेंद्र भारती ने किया। मौके पर विशिष्ट अतिथि ज्योति मंडल, प्रो.रणधीर यादव , डॉ.आलोक कुमार, स्वदेश कुमार आदि ने प्रो.नूतन को श्रद्धांजलि दी। अंतरराष्ट्रीय उद्घोषक डॉ.पृथ्वीराज यदुवंशी ने मंच संचालन किया और अमोदचंद्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

सम्बंधित खबरें