साहित्यकार राजू भैया का निधन उनके रतन चंद नगर स्थित निवास पर 21 फरवरी को प्रातः 8:05 बजे हो गया। आज राजू भैया के शोक संतप्त परिवार के सदस्यों यथा धर्मपत्नी विजय देवी, पुत्रद्वय रतन स्वरूप चंद एवं ज्ञान गौरव चंद, भाई पप्पू, गुड़िया, शुकू आदी से मिले लोकप्रिय सांसद दिनेश चंद्र यादव एवं समाजसेवी-साहित्यकार प्रो.(डॉ.) भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी, सांसद प्रतिनिधि व जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रो.विजेंद्र नारायण यादव, जदयू के नेता डॉ.बीबी प्रभाकर, समाजसेवी ललन कुमार, भारत भूषण, नामचीन उद्घोषक पृथ्वीराज यदुवंशी, माया के अध्यक्ष राहुल यादव, प्रो.सुजीत कुमार मेहता आदि।

सर्वप्रथम सबों ने राजू भैया की तस्वीर पर पुष्पांजलि की। डॉ.मधेपुरी ने सांसद महोदय से कहा कि इस परिवार के लोग पीएम लाल बहादुर शास्त्री को भी पढ़ाया है और भारत के संविधान को संस्कृत में अनुवाद भी किया है। प्राचार्य रतन बाबू की धर्मपत्नी यानी राजू भैया की मां गार्गी देवी वनस्थली में पढ़ी और दोनों हाथों से तलवार चलाने के कारण उन्हें “झांसी की रानी” पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
सांसद महोदय द्वारा सारी बातों को ध्यान से सुनते देखा गया। बाद में परिवार वालों को सांत्वना दिया और अनुरोध पर पारिवारिक जनों के साथ फोटो भी शेयर किया।