बिहार में कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार 24 घंटे में संक्रमितों की संख्या 5000 के पार पहुंच गई। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या जोर पकड़ रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में नए मरीजों की संख्या में करीब 11% की बढ़ोतरी हुई है।
मधेपुरा के साथ-साथ मुंगेर, लखीसराय, भागलपुर, मधुबनी, सहरसा जिले में भी 50 से 100 नए मरीज मिले हैं।
सुपौल सहित बक्सर शेखपुरा, खगरिया, शिवहर, किशनगंज, कैमूर, गोपालगंज, अररिया, अरवल में जिलों में 50 से कम कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। शेष सभी जिलों में 50 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
चलते-चलते यह भी कि प्रत्येक जिले में 24 घंटे सातों दिन मेडिकल हेल्पलाइन शुरू कर दी गई है। राज्य में 60 से अधिक उम्र वालों को प्रिकॉशनरी टीके की बूस्टर डोज भी शुरू कर दी गई है। संसद के 400 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए। बजट सत्र पर भी संकट के बादल मंडराने लगा है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए संसद के अंदर सेक्रेटरी स्तर से नीचे के करीब 50% कर्मियों को घर से ही काम करने को कहा गया है।