Madhepura Abtak Logo
Menu

नीतीश सरकार के नये मंत्री प्रो.चन्द्रशेखर को- मंडल वि.वि.मधेपुरा में इंजीनियरिंग कॉलेज महानिर्माण को पंख लगाने के लिए बधाई दी डॉ.मधेपुरी ने

MLA Chandrashekhar and Dr. Madhepuri

MLA Chandrashekhar and Dr. Madhepuri

सबसे पहले तो यह जानिये कि मधेपुरा  में भूपेन्द्र नारायण मंडल वि.वि. के बीजारोपण का श्री गणेश कैसे हुआ ? मधेपुरा के भूपेन्द्र चौक (कॉलेज चौक) पर नवनिर्मित ‘भूपेन्द्र स्मारक’ के उद्घाटन-अनावरण के लिए मंडप पर राष्ट्रीय त्रिमूर्ति लालू-शरद-नीतीश एक साथ उपस्थित हुए- उनके जन्मदिन 1 फरवरी की जगह बढाई गई तिथि 4 फरवरी 1991 को | मंडप पर चढ़ते ही मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने प्रतिमा स्थल निर्माण के संयोजक डॉ.मधेपुरी से कहा- “मनीषी भूपेन्द्र के स्मारक का मंडप तो बहुत खूबसूरत बना है लेकिन मूर्ति का साइज बहुत छोटा है……|”

प्रत्युत्तर में विनम्र होकर डॉ.मधेपुरी ने यही कहा था- “श्रीमान ! आप चाहेंगे तो पाँच मिनट में साईज  बड़ा हो जाएगा……. बहुत दिनों से मधेपुरा   के लोग एक वि.वि. के लिए संघर्ष कर रहे हैं…… आज ही इनके नाम एक वि.वि. की घोषणा कर दीजिए श्रीमान !! कर दीजिए ना… !!!”

और उसी दिन 5बजे शाम में रासबिहारी उच्च विद्यालय के मैदान में शरद-नीतीश एवं डॉ.रवि, राधाकान्त यादव सहित सिंहेश्वर के तत्कालीन विधायक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, परमेश्वरी प्र.निराला, शशिशेखर यादव, विजय कुमार वर्मा…… डॉ.मधेपुरी और पच्चीसो हजार उपस्थित दर्शकों को सम्बोधित करते हुए क्रांतिकारी मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने यही उद्घोष किया था-

“मैं आज 4 फरवरी 1991 के दिन बिहार सरकार की ओर से मधेपुरा  की समाजवादी धरती को एक विश्वविद्यालय देने की घोषणा करता हूँ….. और अब इस इलाके के विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की पढाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा |”

…….और आज आपके सामने एक सौ तीन एकड़ के परिसर में भव्य स्वरुप ग्रहण कर रहा है- हमारा, आपका और हम सबों का यह भू.ना.मंडल वि.वि. | उसी परिसर में कर्पूरी मेडिकल कॉलेज एवं बी.पी.मंडल इंजिनियरिंग कॉलेज के लिए क्रमशः 30 एकड़ एवं 10 एकड़ जमीन आवंटित करते हुए नीतीश सरकार द्वारा कदाचित् आठ वर्ष पूर्व ही कॉलेज द्वय के निर्माण की घोषणा की गई थी- जिसमें मेडिकल कॉलेज का निर्माण तो 800 करोड़ से अधिक राशि के साथ आकाश की ऊँचाईयों को छूने लगा है, परन्तु इंजिनियरिंग कॉलेज की संचिका न जाने कहाँ अटक गई | जबकि 2014 के सितम्बर माह में ही राज्य केबिनेट ने इसके भवन निर्माण हेतु 135 करोड़ 74 लाख रु. की स्वीकृति भी दे दी है |

जब इस बाबत मधेपुरा अबतक इसी वि.वि. में वर्षों विकास पदाधिकारी के रूप में सेवारत रहे डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी से चर्चा की, तो डॉ.मधेपुरी ने कहा- दैनिक जागरण में समाचार पढने के बाद उन्होंने जिले के एकमात्र मंत्री प्रो.चंद्रशेखर से बातें की और मंत्रीजी ने उत्साहवर्धक तथ्यों एवं किये गये प्रयत्नों का इस प्रकार खुलासा किया-

“सर्वप्रथम केबिनेट द्वारा भवन निर्माण का काम ‘आधारभूत संरचना निगम’ को दिया गया था जिसने डी.पी.आर. भी तैयार कर ली | परन्तु गत वर्ष केबिनेट ने यह काम ‘भवन निर्माण विभाग’ को सौंप दिया | दोनों विभागों के बीच तालमेल के अभाव के कारण विलम्ब हो गया | भवन निर्माण के मुख्य अभियन्ता जल्द ही टेंडर कराकर कार्यारम्भ कराने जा रहे है- जिसके लिए मैं प्रयत्नशील हूँ…….|”

मंत्री प्रो.चंद्रशेखर के प्रयत्नों के लिए समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.मधेपुरी ने मधेपुरा  के बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों, एवं छात्र-अभिभावकों की ओर से उनको हृदय से बधाई दी है तथा अग्रेतर सकारात्मक प्रयास करते रहने के लिए ज़िलापदाधिकारी मो.सोहैल सहित दैनिक जागरण को भी साधुवाद दिया है |

सम्बंधित खबरें