Madhepura Abtak Logo
Menu

पटना हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस संजय करोल ने सात नए जजों को दिलाई शपथ

Newly appointed judges of Patna Hogh Court with Chief Justice Sanjay Kerol.

सुप्रीम कोर्ट की अनुशंसा पर नियुक्त 7 नए जजों ने बुधवार को शपथ ली। जिसमें अधिवक्ता कोटे से चार जज एवं अन्य राज्यों से स्थानांतरित 3 जज शामिल हैं। इसी के साथ अब पटना हाईकोर्ट में जजों की संख्या 26 हो गई, जबकि हाईकोर्ट में जजों के स्वीकृत पद 53 हैं। अभी भी पटना हाईकोर्ट में आधा से अधिक पद यानि 27 पद खाली है।

बता दें कि शताब्दी भवन की लॉबी में चीफ जस्टिस संजय करोल ने सर्वप्रथम सुप्रीम कोर्ट एवं केंद्र सरकार की अनुशंसानुरूप पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की जस्टिस राजन गुप्ता, कर्नाटक हाई कोर्ट के जस्टिस पीबी बजन्थरी एवं केरल हाईकोर्ट के जस्टिस एएम बदर को शपथ दिलाई। बाद में पटना हाई कोर्ट के वकील कोटे से नियुक्त 4 जजों संदीप कुमार, पूर्णेन्दु सिंह, सत्यव्रत वर्मा एवं राजेश कुमार वर्मा को शपथ दिलाई गई।

जानिए कि शपथ ग्रहण समारोह में कोरोना के मद्देनजर कोविड-19 गाइड लाइंस का पूरी तरह से पालन किया गया। साथ ही सीमित संख्या में माननीयों को समारोह में आमंत्रित किया गया। कुल मिलाकर शपथ ग्रहण सादे समारोह के रूप में आयोजित किया गया।

सम्बंधित खबरें